PANIPAT AAJKAL : 18 अक्तूबर 2025, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने देशराज कॉलोनी में परशुराम चौक के पास देशराज कॉलोनी निवासी सद्दाम उर्फ काला (26) की सिर में बोतल व ईट मारकर हत्या करने के तीन आरोपियों को वारदात के महज 12 घंटों के दौरान काबू किया। आरोपियों की पहचान दिनानाथ कॉलोनी निवासी बृजपाल, बिल्लू कॉलोनी निवासी कृष्ण व रॉजीव कॉलोनी निवासी सम्राट के रूप में हुई है।
उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार सैनी ने शनिवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आईपीएस के संज्ञान में उक्त मामला आते ही उन्होंने सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप व उनकी टीम को आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी सौंपी थी। पुलिस टीम ने अपने सभी सोर्स एक्टिव कर शुक्रवार शाम को दंबिश देकर तीन आरोपियों दिनानाथ कॉलोनी निवासी बृजपाल, बिल्लू कॉलोनी निवासी कृष्ण व राजीव कॉलोनी निवासी सम्राट को बिचपड़ी रोड पर अयोध्या टावर के पास से काबू किया।
पूछताछ में तीनों आरोपियों ने हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी बृजपाल देशराज कॉलोनी में फैक्टरी में ठेकेदारी का काम करता है। आरोपी कृष्ण फैक्टरी में उसके पास काम करता है। आरोपी सम्राट अन्य फैक्टरी में काम करता है।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह तीनों 16 अक्तूबर की रात फैक्टरी के सामने बंद पड़ी फैक्टरी के गेट के पास बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे। इसी बीच देशराज कॉलोनी निवासी सद्दाम स्कूटी पर सवार होकर वहा आया और उन्हें गाली गलौच करने लगा।
सद्दाम को वह तीनों पहले से जानते थे। पहले इसी फैक्टरी में काम करता था। अब हनुमान कॉलोनी में फैक्टरी में काम कर रहा था।
आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया उन तीनों ने सद्दाम को गाली गलौच करने से मना किया और उसके साथ कहासुनी व हाथापाई हो गई। कहासुनी में कृष्ण ने सद्दाम के सिर पर बोतल मारी और उन्होंने सिर व मुंह पर ईट मारी। सद्दाम की हत्या के बाद वह चारों मौके से फरार हो गए थे।
उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को शनिवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद करने का प्रयास करेगी।
आरोपी सम्राट का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले जानलेवा हमला करने की वारदात का एक मामला दर्ज है। आरोपी मामले में जेल से बेल पर बाहर आया हुआ है।
यह है मामला
थाना तहसील कैंप में काला पुत्र चेतुराम निवासी मोहम्मदपुर मुजफ्फरनगर यूपी हाल किरायेदार पहलवान चौक कुटानी रोड ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह तीन भाई है। भाई सद्दाम उर्फ काला अपने परिवार सहित देशराज कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रहता था। 17 अक्तूबर को सुबह करीब 8:45 बजे वह काम पर जा रहा था। तभी उसे पता चला की उसके भाई सद्दाम उर्फ काला की 16 अक्तूबर की रात परशुराम चौक के पास किसी ने हत्या कर दी। वह तुरंत परशुराम चौक पर पहुंचा। जहा सद्दाम की एक्टिवा खड़ी मिली और गली में खून पड़ा था। उसको पता चला कि सद्दाम आर.के मार्केटिंग फैक्टरी के सामने था। जहा बिरजू, कृष्ण, अजय व दो अन्य साथ बैठकर शराब पी रहे थे। सद्दाम व बिरजू की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बिरजू ने अपने साथियों के साथ मिलकर सद्दाम पर ईट व बोतल से वार कर हत्या कर दी। थाना तहसील कैंप में काला की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।